Yuzvendra Chahal reveals MS Dhoni and others are fan of PUBG game | वनइंडिया हिंदी

2020-06-20 932

In a recent Interview Yuzvendra Chahal said PUBG is what I love the most and used to spend a lot of time playing it. Mahi bhai, Mohammad Shami, Manish Pandey we all used to play it even on tours. This game has a plus point that we can talk while playing this game. We have also done a charity stream, so it has become a part of day to day life.

लॉकडाउन की वजह से मार्च से ही भारत में क्रिकेट बंद हैं, हालांकि 8 जुलाई से दोबारा क्रिकेट शुरु होने जा रहा है, लेकिन भारतीय टीम अभी तक मैदान में प्रैक्टिस के लिए भी नहीं उतरी है, टीम इंडिया मैच खेलने उतरेगी इस पर कोई जानकारी नहीं है, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव नजर आते हैं, खार कर टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल, हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान चहल ने बताया की भारतीय टीम के तमाम धुरंधर चाहे वो महेंद्र सिंह धौनी हो, मोहम्मद शमी या फिर रिषभ पंत सबको पबजी खेलने की आदत है।

#YuzvendraChahal #PUBG #MSDhoni